भोपाल (एजेंसी)
भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण भोपाल के एक गांव में आपात स्थिति में उतरा। इसमें छह लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि पायलट और चालक दल के पांचों सदस्य सुरक्षित हैं। तृतीय एचयू यूनिट का यह हेलीकॉप्टर भोपाल से झांसी जा रहा था। भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर डुंगरिया गांव में एक तालाब के पास खेत में इसे आपात स्थिति में उतारा गया। -फोटो प्रेट्र