कोलकाता, 30 अप्रैल (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के साथ ही सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को राज्य में सभी शॉपिंग मॉल, ब्यूटी पार्लर, रेस्तरां, बार, खेल परिसर, जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल को अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए। हर तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिये लोगों के एकत्र होने पर रोक है। बाजार दिन में 2 बार सुबह 7 बजे से दस बजे तक और अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। आदेश में कहा गया है कि मतगणना से जुड़ी प्रक्रियाएं और जीत की रैली निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार होंगी।