हरीश लखेड़ा/ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 30 नवंबर
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी के विधानसभा चुनाव तय समय से कुछ पहले अप्रैल में हो सकते हैं। चुनाव आयोग की बुधवार को होने वाली बैठक में इन 5 राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव को लेकर फैसला किया जा सकता है।
इन राज्यों के विधानसभा चुनाव अगले साल मई-जून में होने हैं। तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 24 मई, पश्चिम बंगाल का 30 मई, असम का 31 मई, केरल का एक जून तथा पुड्डुचेरी का 8 जून को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग मई-जून की गर्मी की बजाय अप्रैल में चुनाव कराने पर विचार कर रहा है, क्योंकि भीषण गर्मी में मतदान प्रतिशत कम होता है। बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और राजीव कुमार इन राज्यों के चुनाव से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। मतदाता सूची में संशोधन, केंद्रीय पुलिस बल की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा। इन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की प्रदेशों की सभी पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठकों के बाद भेजी गई रिपोर्टों पर भी विचार किया जाएगा। यह भी विचार किया जाएगा कि चुनाव के संभावित समय के दौरान परीक्षाएं प्रभावित न हों।
उस दौरान मौसम की स्थिति तथा स्थानीय क्षेत्रों में त्योहार को ध्यान रखकर आगे की योजना तैयार की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि उस अवधि में मतदान केंद्रों के लिए स्कूल और सार्वजनिक परिसर उपलब्ध हैं या नहीं। चुनाव आयोग उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन को दिसंबर में चेन्नई तथा उमेश सिन्हा को जनवरी में कोलकाता, तिरुवनंतपुरम भेजने की तैयारी में हैं। ये अधिकारी वहां जाकर प्रदेश के चुनाव अधिकारियों के साथ तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।