हरीश लखेड़ा/दिनेश भारद्वाज
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 29 सितंबर
चुनाव आयोग ने आज हरियाणा के बरोदा समेत देशभर के उप चुनावों की घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार उपचुनाव में वोटिंग 3 नवम्बर को होगी जबकि 10 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार का भविष्य इन चुनाव नतीजों पर टिका है। आयोग ने असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है। असम की रंगपारा, सिबसागर सीट, केरल की कुट्टनाद और चवारा सीट, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम (एससी) और फलकट (एससी) सीटों पर उप चुनाव अभी नहीं होगा। आयोग के अनुसार इन राज्यों से ऐसे इनपुट मिले थे जिसमें चुनाव कराए जाने में मुश्किलों का सामना किये जाने की बात कही गई। वहीं हरियाणा में सोनीपत के बरोदा हलके में 13 अप्रैल को श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन से यह सीट खाली हुई थी। नियमों के अनुसार, 6 महीनों के भीतर खाली हुई सीट को भरा जाना अनिवार्य है। कोरोना महामारी की वजह से बरोदा का उपचुनाव करीब एक माह देरी से हो रहा है।
इससे पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के आमचुनावों का ऐलान किया था। बिहार में तीन चरणों में मतदान होना है। हरियाणा के बरोदा हलके की सीट पर दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को वोटिंग होगी। उपचुनाव के नतीजे बिहार के साथ ही 10 नवंबर को घोषित होंगे। यानी बरोदा हलके को नया विधायक दीवाली से पहले मिलेगा। इस बार दीपावली 14 नवंबर को है।
2019 के आमचुनावों में भाजपा बहुमत से 6 सीट दूर रह गई। नब्बे सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा को दूसरी टर्म में 40 ही सीट मिली। हालांकि पार्टी ने ’75 पार’ का नारा दिया था। वहीं कांग्रेस 31 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही। कुछ माह पूर्व ही इनेलो से अलग होकर अस्तित्व में आई दुष्यंत सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) 10 सीटों पर चुनाव जीती।
भाजपा के अल्पमत में होने की वजह से उसने जेजेपी के साथ गठबंधन करके सत्ता बनाई। 13 अप्रैल को बरोदा से कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का निधन होने की वजह से यह सीट खाली हुई। नियमों के हिसाब से 12 अक्तूबर तक उपचुनाव होना चाहिए था लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के चलते हरियाणा सहित सभी राज्यों में होने वाले उपचुनाव बिहार के साथ ही करवाने का निर्णय लिया।
तुरंत प्रभाव से लागू हुई आचार संहिता
बरोदा का उपचुनाव घोषित होते ही तुरंत प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का असर केवल बरोदा हलके में ही रहेगा। अब बरोदा में चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले सत्तारूढ़ भाजपा-जेजेपी गठबंधन के मंत्री, सांसद व विधायक सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। बरोदा के अलावा बाकी प्रदेश में सरकार के काम पहले की तरह जारी रहेंगे।
यह रहेगा चुनावी शैड्यूल
-उपचुनाव के लिए 9 अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा
-16 अक्तूबर तक नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे
-17 अक्तूबर को नामांकन-पत्रों की छंटनी होगी
-19 अक्तूबर को नामांकन-पत्र वापसी की आखिरी तारीख
-3 नवंबर को बरोदा में उपचुनाव के लिए होगी वोटिंग
-10 नवंबर को घोषित होंगे बरोदा उपचुनाव के नतीजे