महाराष्ट्र से प्रेम और नफरत करने वालों के बीच चुनावी लड़ाई : उद्धव
बई, 5 नवंबर (एजेंसी) शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव राज्य से प्रेम करने वालों और उससे नफरत करने वालों के बीच की लड़ाई है। कोल्हापुर के राधानगरी में एक चुनावी...
Advertisement
बई, 5 नवंबर (एजेंसी)
Advertisement
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव राज्य से प्रेम करने वालों और उससे नफरत करने वालों के बीच की लड़ाई है। कोल्हापुर के राधानगरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि जो लोग राज्य से प्रेम करते हैं, वे विपक्षी महा विकास आघाडी के साथ हैं, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। उन्होंने भाजपा पर लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
Advertisement
