नयी दिल्ली, 14 अगस्त (एजेंसी)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि चीन के साथ वार्ता के जरिए पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर मतभेदों को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं और कुछ जगहों पर सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सिंह ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में सुरक्षा के आयाम लगातार बदल रहे हैं और उन्होंने तीनों सेनाओं से अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने अफगानिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा परिदृश्य की पृष्ठभूमि में कहा, ‘मैं आपसे किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहने का आह्वान करता हूं, जो आपके सामने आ सकती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार तैयार है और हमेशा आपकी और आपके प्रियजनों की जरुरतों को पूरा करती रहेगी।’