नयी दिल्ली, 20 अगस्त (एजेंसियां)
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए कई लोगों से पूछताछ के बाद अब ईडी फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से भी सवाल-जवाब कर रही है। सुबह रूमी जाफरी ईडी दफ्तर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि डायरेक्टर रूमी सुशांत और रिया चक्रवर्ती की रियल जोड़ी को पहली बार पर्दे पर लाने वाले थे। सुशांत की मौत के बाद ये प्रोजेक्ट रूक गया था। ईडी ने रूमी जाफरी को ईडी ने अपनी बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न्स साथ में लेकर आने को कहा है।