Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डंकी रूट सपनों की उड़ान की राह में ले ली जान

हरियाणा, पंजाब के दो युवकों की मौत, आठ माह बाद मिली खबर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
युवराज और साहिब का फाइल फोटो
Advertisement

अमेरिका जाने का सपना, मां-बाप की उम्मीदें, सब कुछ एक झटके में खत्म हो गया। यह सब हुआ हरियाणा और पंजाब के दो युवाओं के साथ। डंकी रूट के दलदल में धकेले गए इन युवाओं को किडनैप किया गया और 8 माह पहले मौत के घाट उतार दिया गया। उनकी मौत की खबर अब मिली है। इनके शव तो दूर, कपड़े तक वापस नहीं आए। इनमें कैथल जिले के गांव मोहना का 18 वर्षीय युवराज भी शामिल था। गांव में उसकी अंतिम अरदास हुई। युवराज की मां सरबजीत कौर ने रोते हुए कहा, ‘सोचा बेटा तरक्की करेगा, लेकिन जिसे पलकों पर बिठाकर रखा, उसे परदेस में तड़पा-तड़पा कर मारा गया।’ पिता कुलदीप सिंह सुबकते हुए बोले, ‘उसके और हमारे सपने दफन हो गए। 24 लाख का जुगाड़ करके बेटा भेजा था। बेटी पूछती है- भैया कहां गया। क्या जवाब दें?’

युवराज के साथ पंजाब के दसुआ निवासी साहिब भी था। उसके परिवार ने 45 लाख दिए थे। उसकी भी मौत हो गई। युवराज अक्तूबर 2024 में रवाना हुआ। वादा था हवाई जहाज से मैक्सिको तक ले जाएंगे। लेकिन गुयाना और फिर ग्वाटेमाला पहुंचाकर डोंकरों ने बंधक बना लिया। वहां से आई एक वीडियो कॉल में दोनों युवकों के हाथ बंधे थे, बंदूकें सिर पर तनी थीं। दोनों रो रहे थे और कह रहे थे, हमें बचा लो।

Advertisement

Advertisement

तीन लाख रुपये लेकर भेजा डेथ सर्टिफिकेट

एक डोंकर ने कथित तौर पर तीन लाख लेकर परिवार को बताया कि फरवरी में ही दोनों को मार दिया गया था। उसने डेडबॉडी की फोटो और डेथ सर्टिफिकेट भेजा तो परिजनों को तसल्ली हुई। इसके बाद अंतिम अरदास की गई।

Advertisement
×