मुंबई, 25 सितंबर (एजेंसी)
भारतीय रिजर्व बैंक ने पाया है कि बड़े वाणिज्यिक बैंकों के निदेशक मंडल (बोर्ड) में एक या दो सदस्यों का अत्यधिक दबदबा रहता है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को यह बात कही और बैंकों से इस चलन को ठीक करने के लिए कहा। दास ने यहां आरबीआई द्वारा आयोजित एक बैठक में शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के निदेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड में चर्चा स्वतंत्र, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘बोर्ड के एक या दो सदस्यों, चेयरमैन या वाइस-चेयरमैन का अत्यधिक प्रभाव या दबदबा नहीं होना चाहिए।