दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 19 अक्तूबर
हरियाणा की मनोहर सरकार भी अब पंजाब की कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार के फार्मूले पर चल पड़ी है। पंजाब में सीएम अमरेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार को अपना चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया हुआ है, हालांकि पंजाब की आईएएस लॉबी इससे नाराज़ है। मामला पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट में भी चल रहा है। अब इसी तर्ज पर हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डीएस ढेसी को अपना चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया है।
ढेसी 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। हरियाणा में मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें हरियाणा राज्य बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) का चेयरमैन नियुक्त किया था लेकिन सोमवार को उन्होंने एकाएक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ढेसी की पिछले दिनों ही सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात भी हुई थी। वैसे सीएमओ में कार्यरत अतिरिक्त मुख्य सचिव वी़ उमाशंकर और योगेंद्र चौधरी (आईआरएस) का नाम भी प्रधान सचिव के लिए चल रहा था।
सीएम के मौजूदा प्रधान सचिव राजेश खुल्लर का चयन वर्ल्ड बैंक में कार्यकारी निदेशक पद पर हो चुका है। वह वाशिंगटन में इसी माह के आखिर में अपना कार्यभार संभालेंगे। हरियाणा छोड़ने से पहले वह पुरानी फाइलों को निपटाने में लगे हैं। बताते हैं कि मंगलवार को एचएसआईआईडीसी के चेयरमैन होने के नाते उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।