नयी दिल्ली, 6 दिसंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता डॉ़ बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को याद करता हूं। उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं। हमारे राष्ट्र के लिए उन्होंने जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं।
भारत को भेदभावों से मुक्त करने के लिए काम करना है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि आज हम राष्ट्र निर्माण में डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का एकमात्र सच्चा रास्ता भारत को सभी प्रकार के भेदभावों से मुक्त करने की दिशा में काम करना है।