नयी दिल्ली, 15 मई (एजेंसी)
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासित नगर निगमों द्वारा चलाये गये अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ रविवार को यहां डीडीयू मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय के निकट प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को भाजपा मुख्यालय की तरफ बढ़ने के दौरान पुलिस ने अवरोधक लगाकर रोक दिया। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेता परवेज आलम ने कहा, ‘दिल्ली में गरीब लोगों के घरों और दुकानों को गिराने के अभियान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध जारी रखेंगे।’
-एजेंसी