Delhi Tourist Bus Fire : दिल्ली में बड़ा हादसा टला; कश्मीरी गेट पर स्लीपर बस में आग, बाल-बाल बचे यात्री
दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास पर्यटक बस में आग लगी, 15 लोग बाल-बाल बचे
Advertisement
Delhi Tourist Bus Fire : राष्ट्रीय राजधानी के कश्मीरी गेट के निकट स्लीपर बस में मंगलवार सुबह आग लग गई, हालांकि इसमें सवार कम से कम 15 यात्री बाल-बाल बच गए।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, आग के कारण पूरी तरह नष्ट हो चुकी निजी पर्यटक बस हरियाणा के करनाल जा रही थी। बस में लगभग कम से 15 यात्री सवार थे। डीएफएस ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 6.50 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है और सुबह 7.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। शीतलन प्रक्रिया जारी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
Advertisement
