Delhi Red Fort Blast : दिल्ली में चौकियों से बॉर्डर तक छानबीन तेज, लाल रंग की कार हो रही तलाश
लालकिला विस्फोट: लाल कार का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस अलर्ट
Delhi Red Fort Blast : दिल्ली पुलिस ने उस लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सभी थानों, चौकियों और सीमावर्ती नाकाओं को अलर्ट कर दिया है, जिसके लाल किला विस्फोट मामले से जुड़े होने का संदेह है।
पुलिस सूत्र ने बताया कि जांच में यह खुलासा होने के बाद अलर्ट जारी किया गया कि विस्फोट के संदिग्धों के पास लाल रंग की एक अन्य कार भी थी। वाहन का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की कम से कम पांच टीम तैनात की गई हैं, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी कड़ी सतर्कता बरतने और तलाशी में सहायता करने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी के नाम पर पंजीकृत है। कार का पंजीकरण विवरण सभी सीमावर्ती इकाइयों को भेज दिया गया है और तलाशी तेज करने के लिए यह जानकारी उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ भी साझा की गई है। संदेह है कि उमर ने टोही गतिविधियों के लिए इस वाहन का इस्तेमाल किया होगा।

