नयी दिल्ली, 2 नवंबर (एजेंसी)
दिल्ली में सोमवार को वायु की गति बढ़ने से प्रदूषक तत्वों के छितर जाने के कारण वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 286 रहा जो ‘खराब’’ की श्रेणी में आता है। पिछले 24 घंटे में रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 रहा। वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी ‘सफर’ के अनुसार, रविवार को पंजाब, हरियाणा, यूपी और मध्य प्रदेश में पराली जलाई गई, जिससे दिल्ली में वायु गुणवत्ता पर असर पड़ने की आशंका है।