नयी दिल्ली (एजेंसी)
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को एनसीईआरटी को ‘डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय’ का दर्जा दिये जाने की घोषणा की। प्रधान ने एनसीईआरटी के 63वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम में कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस भी डीम्ड टू यूनिवर्सिटी है। राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के दर्जे को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें एनसीईआरटी पर पूरा भरोसा है।