नयी दिल्ली, 28 नवंबर (एजेंसी)
कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रॉन के संभावित खतरे के मद्देनजर सरकार ने वाणिज्यिक अंतर्राष्ट्रीय यात्री सेवाएं फिर से शुरू करने के निर्णय और विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच व निगरानी करने संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की समीक्षा करने का फैसला किया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में हुई एक अत्यावश्क बैठक में इस बारे में निर्णय लिए गये। सरकार ने 26 नवंबर को घोषणा की थी कि 15 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा।
दूसरी ओर, अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की कठोर निगरानी पर जोर दिया गया है। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि गहन नियंत्रण, सक्रिय निगरानी, उन्नत जांच, टीकाकरण और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के सुधार पर ध्यान केंद्रित किया जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार सख्ती से लागू करने को कहा है।
रिपोर्ट आने तक एयरपोर्ट पर ही रुकना होगा : केंद्र ने ‘जोखिम’ श्रेणी वाले देशों से आने वाले या उन देशों से होकर भारत पहुंचने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। यात्री को तब तक हवाई अड्डा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, ‘जोखिम’ श्रेणी के अलावा अन्य देशों से आने वालों को हवाई अड्डे से जाने की अनुमति रहेगी, हालांकि उन्हें 14 दिन तक स्वयं अपने स्वास्थ्य की निगरानी करनी होगी। ऐसे यात्रियों में से 5 फीसदी की जांच की जाएगी।
उपचाराधीन मामले घटे
भारत में एक दिन में कोरोना के 8,774 नए मामले आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,05,691 रह गयी जो 543 दिन में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी से 621 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,68,554 हो गयी है। टीकाकरण अभियान के तहत 122 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, इटली, जर्मनी भी पहुंचा ‘ओमिक्रोन’
लंदन : सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने के महज कुछ दिनों बाद ही कोरोना वायरस का संभवत: अधिक संक्रामक नया स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ कई देशों तक पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया में रविवार को इस संक्रमण की पुष्टि हुई। नीदरलैंड, जर्मनी और इटली में शनिवार को ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के मामले पाए गये। बेल्जियम, हांगकांग और इस्राइल पहुंचे यात्रियों में भी यही संक्रमण मिला है।
इस्राइल ने विदेशियों के आने पर लगाई रोक
यरुशलम : इस्राइल ने रविवार को विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी और संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने के लिए विवादित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंत्रिमंडल ने वायरस का प्रसार रोकने के लिए कई कदमों को मंजूरी दी है, जिनमें 50 अफ्रीकी देशों की यात्रा को लाल सूची में डालना, विदेशी नागरिकों को देश में आने से रोकना और विदेश यात्रा से आने वाले सभी इस्राइलियों के लिए अनिवार्य पृथक-वास शामिल है। उधर, मोरक्को ने 2 हफ्तों के लिए उड़ानें रोक दी हैं।