मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Cold Wave इस बार कंपकंपा देगी दिसंबर की ठंड, आईएमडी ने दी चेतावनी

पंजाब-हरियाणा सहित छह राज्यों में पड़ेगी हाड़कंपाती सर्दी
Advertisement

Cold Wave इस बार दिसंबर की सर्दी आम से ज्यादा तीखी रहने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में कोल्ड वेव (ठंड की लहर) के दिन सामान्य से अधिक होंगे।

विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में चार से पांच अतिरिक्त ठंड के दिन देखने को मिल सकते हैं। सामान्य वर्षों में इन राज्यों में दिसंबर से फरवरी के बीच औसतन चार से छह कोल्ड वेव दिन दर्ज किए जाते हैं।

Advertisement

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा ने बताया कि तीन से पांच दिसंबर के बीच एक और कोल्ड वेव का दौर उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में असर दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार ठंड का पहला झोंका नवंबर में ही दस्तक दे चुका है, जो मौसम के लिहाज से असामान्य है।

कब मानी जाती है ‘कोल्ड वेव’

मौसम विभाग के अनुसार, जब मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम और पहाड़ी इलाकों में शून्य डिग्री या उससे नीचे पहुंच जाता है, तो कोल्ड वेव घोषित की जाती है। इसके अलावा, सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट को भी ठंड की लहर की श्रेणी में रखा जाता है।

इस सर्दी का तापमान ट्रेंड

आईएमडी ने कहा है कि दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम और तटीय इलाकों में रात का तापमान सामान्य से नीचे या उसके आसपास रह सकता है। वहीं, देश के शेष हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है।

दिन के तापमान (अधिकतम) के मामले में भी अधिकांश इलाकों में सामान्य या उससे कम तापमान देखने को मिलेगा, हालांकि उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर और हिमालयी पट्टी के कुछ क्षेत्र सामान्य से अधिक गर्म रह सकते हैं।

 सर्दी की दस्तक नवंबर में ही

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल ठंड का पहला दौर समय से पहले यानी आठ से अठारह नवंबर के बीच आया था। इस दौरान राजस्थान के उत्तर-पूर्वी, हरियाणा के दक्षिणी, मध्य प्रदेश के उत्तरी, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी और छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में हल्की से लेकर कड़ी ठंड दर्ज की गई।

वहीं, पंद्रह से बीस नवंबर के बीच महाराष्ट्र के उत्तर भीतरी इलाकों में भी तापमान में तेज गिरावट आई और कोल्ड वेव की स्थिति बनी।

ला नीना बढ़ाएगा ठंड की तीव्रता

आईएमडी ने कहा है कि दिसंबर से फरवरी तक कमजोर ला नीना परिस्थितियां बनी रह सकती हैं। आमतौर पर ला नीना के दौरान उत्तरी गोलार्ध में सर्दी ज्यादा कड़ी पड़ती है। इसका असर भारत, अमेरिका और मध्य एशिया जैसे क्षेत्रों में साफ तौर पर दिखाई देता है।

 

Advertisement
Tags :
cold waveforecastIMDIndiaWinterआईएमडीउत्तर-प्रदेशकोल्ड वेवठंडपंजाबमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रमौसम विभागराजस्थानला नीनासर्दीहरियाणा
Show comments