नयी दिल्ली, 25 अगस्त (एजेंसी)
देश में कोरोना मामले 31.67 लाख के पार पहुंच गये हैं। इनमें से करीब 24.04 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 58390 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 60,975 नये मामले सामने आये और 848 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। राहत की बात यह कि इस दौरान 66,550 मरीज ठीक हुए।
मंत्रालय के मुताबिक देश में स्वस्थ होने की दर 75.92 फीसदी पर पहुंच गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.84 फीसदी पर आ गयी है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 25 दिनों में मरीजों के ठीक होने की दर में 100 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि पहली बार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 24 घंटों के अंदर 6423 की कमी आयी है।
आईसीएमआर के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में करीब 3.68 करोड़ नमूनों की कोरोना के लिए जांच की गयी। इनमें से 9.25 लाख टेस्ट सोमवार को किये गये।
0.29 फीसदी वेंटिलेटर पर : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना मरीजों में 2.70 फीसदी आॅक्सीजन पर हैं। वहीं, 1.92 फीसदी आईसीयू में और 0.29 फीसदी लोग वेंटिलेटर पर हैं।
पंजाब के उद्योग मंत्री और 3 विधायक संक्रमित
चंडीगढ़ : पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, राजपुरा से कांग्रेस विधायक हरदयाल कंबोज, सनौर से अकाली विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा और घनौर के विधायक मदन लाल जलालपुर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने ट्वीट कर चारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। अरोड़ा राज्य के चौथे मंत्री हैं, जो इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्य विधानसभा का एक दिवसीय सत्र 28 अगस्त को होना है।
रूस ने मांगा सहयोग
रूस ने भारत से कोरोना टीके ‘स्पुतनिक वी’ के विनिर्माण और यहां इसके तीसरे चरण के परीक्षण के लिए सहयोग मांगा है। सूत्रों ने बताया कि टीके से संबंधित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की 22 अगस्त को हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई।