नयी दिल्ली, 25 सितंबर (एजेंसी)
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने सोमवार को यहां हरित हाइड्रोजन से चलने वाली देश की पहली बस का अनावरण किया। अभी प्रायोगिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाली दो बसों में हाइड्रोजन इस्तेमाल किया
जाएगा। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इन हाइड्रोजन-चालित बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन भारत में जीवाश्म ईंधन की खपत रोकने में एक बदलावकारी ईंधन की भूमिका निभाएगा।
हरियाणा में भी चलेंगी
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि इस साल के अाखिर तक इंडियन ऑयल हाइड्रोजन से चलने वाली बसों की संख्या को बढ़ाकर 15 तक ले जाएगी। इन बसों को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चलाया जाएगा।