जबलपुर, 10 अक्तूबर (एजेंसी)
मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस संक्रमित 46 वर्षीय एक मरीज ने सरकारी अस्पताल की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी मरीज के आत्महत्या करने की यह दूसरी घटना है। अस्पताल के डीन डॉ. पी के कासर ने शनिवार को बताया कि अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी वार्ड की दूसरी मंजिल से एक मरीज कूद गया। गंभीर रूप से घायल इस मरीज की कुछ घंटों बाद मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मरीज पड़ोसी जिले कटनी का रहने वाला था और उसे कोविड-19 के उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले मनोचिकित्सक ने उसकी जांच भी की थी और उसका उचित उपचार किया जा रहा था। इससे पहले इसी अस्पताल में 4 सितंबर को भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। जब कोरोना वायरस से संक्रमित 64 वर्षीय एक व्यक्ति ने अस्पताल की दूसरी मंज़िल से कूदकर ख़ुदकुशी कर ली थी।