नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसियां)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यलय ने ट्वीट करके दी। माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर होने और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बीच पीएम मोदी का संबोधन काफी अहम हो सकता है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अनलॉक प्रक्रिया के बीच प्रधानमंत्री लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं। इसके साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी संदेश दिया जा सकता है।