नयी दिल्ली, 4 अक्तूबर (एजेंसी)
एक दिन में 75,829 नये मरीज पाये जाने के साथ देश में कोरोना मामलों की संख्या 65.49 लाख के पार पहुंच गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 82,260 कोरोना मरीज ठीक हुए, जबकि 940 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 55,09,966 तक पहुंच गयी है। वहीं, मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,782 हो गयी है। कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 84.13 फीसदी और मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गयी है।
हरियाणा : 21 और लोगों की मौत
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा में 24 घंटों के दौरान कोविड-19 की वजह से 21 लोगों की मौत हुई है। यमुनानगर में 5, पंचकूला में 3, फरीदाबाद, अंबाला, जींद, सिरसा व पानीपत में 2-2 तथा गुरुग्राम, फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। 298 मरीजों की स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है। इनमें से 258 ऑक्सीजन बैड पर तो 40 वेंटिलेटर पर हैं।
दिल्ली में 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे स्कूल
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली में सभी स्कूल 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार ने पहले स्कूल बंद करने की अवधि 5 अक्तूबर तक बढ़ाई थी, हालांकि केंद्र सरकार ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्रों को 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों में बुलाने की अनुमति दी थी। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘कोविड-19 संकट के दौरान बच्चों की सेहत को लेकर कोई जोखिम उठाना सही नहीं होगा। इसलिए, दिल्ली सरकार ने 31 अक्तूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
जुलाई तक 20-25 करोड़ लोगों को लगेगा टीका!
सरकार ने अगले साल जुलाई तक करीब 20-25 करोड़ लोगों के लिए टीके की 40-50 करोड़ खुराक प्राप्त करने और उनका उपयोग करने का अनुमान लगाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि टीके के लिए प्राथमिकता वाले आबादी समूह की सूची अक्तूबर के अंत तक राज्यों से प्राप्त करने को लेकर एक प्रारूप तैयार किया जा रहा है। अपने सोशल मीडिया फॉलोअर के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह टीके के सभी पहलुओं पर विचार करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय एक प्रारूप तैयार कर रहा है, जिसमें राज्य सरकारें प्राथमिकता वाले आबादी समूह की सूची सौंपेंगी। अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों की सूची में सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल कर्मी, स्वच्छता कर्मी, आशा कार्यकर्ता, निगरनी अधिकारी और संक्रमित मरीजों का पता लगाने, उनकी जांच करने तथा उनके उपचार से जुड़े अन्य कर्मी शामिल होंगे। मंत्री ने कहा कि इस कवायद को अक्तूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। राज्यों को इस बारे में दिशा-र्निदेशित किया जा रहा है कि वे कोल्ड चेन, भंडारण सुविधाओं और अन्य संबद्ध बुनियादी ढांचे के बारे में ब्योरा सौंपें। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार टीकों के तैयार हो जाने पर उनका निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित करने के लिये चौबीसों घंटे काम कर रही है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति पूरी प्रक्रिया का खाका तैयार कर रही है। टीके की खरीद केंद्रीकृत रूप से की जाएगी और हर खेप को पहुंचाये जाने तक कड़ी निगरानी की जाएगी, ताकि यह सर्वाधिक जरूरतमंद तक पहुंच सके। रूस के ‘स्पुतनिक-V’ टीके के भारत में तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के बारे में पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह विषय विचारार्थ है और अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।