नयी दिल्ली, 16 फरवरी (एजेंसी)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,615 नये मामले आये, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 3,70,240 रह गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, 514 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,872 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 52,887 की कमी दर्ज की गयी। मंत्रालय के अनुसार, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.94 प्रतिशत हो गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 2.45 और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत है।
देश में कोरोना की चपेट में आ चुके लोगों का आंकड़ा 4,27,23,558 तक पहुंच गया है। इनमें से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,43,446 हो गयी है। कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के 173.86 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।