फतेहपुर, 26 फरवरी (एजेंसी)
जिले की एक पॉक्सो अदालत ने 7 साल की बच्ची से बलात्कार के दोषी युवक को बृहस्पतिवार को 12 साल कैद की सजा सुनाई और उस पर जुर्माना भी लगाया। एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया, ‘ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 अक्तूबर 2015 की शाम बच्ची शौच के लिए खेत गयी थी, तभी वहां पहले से मौजूद गांव के ही युवक दिनेश कुमार ने उससे बलात्कार किया।’ विशेष न्यायाधीश अनुभव द्विवेदी ने दिनेश कुमार को दोषी करार देते हुए उसे 12 साल कैद की सजा सुनाई।