जम्मू, 22 अगस्त (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पिछले वर्ष विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद वह राज्य के लोगों के वास्तविक अधिकारों की सुरक्षा और पूर्ववर्ती राज्य की खत्म हो चुकी पहचान के लिए संघर्ष करेगी।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जीए मीर ने यहां एक बयान में कहा, ‘पार्टी ने बार-बार जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के तौर पर दर्जा बहाली और स्थानीय लोगों की जमीन और नौकरियों की सुरक्षा तथा संवैधानिक गारंटी की मांग की है।’ उन्होंने कहा, ‘पार्टी संविधान की अनुसूची 6 के तहत लद्दाख के लोगों के अधिकारों की रक्षा की मांग का भी समर्थन करती है।’ उन्होंने कहा कि 5 अगस्त के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक होगी।