नयी दिल्ली, 18 अगस्त (एजेंसी)
फेसबुक से जुड़े विवाद पर कांग्रेस ने इस सोशल मीडिया कंपनी के प्रमुख मार्क जकरबर्ग से जांच की मांग की है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए जकरबर्ग को भेजे ई-मेल में कहा है कि इससे कांग्रेस को बहुत निराशा हुई है। उन्होंने जकरबर्ग को सुझाव दिया कि फेसबुक मुख्यालय की तरफ से उच्च स्तरीय जांच की जाये और इसकी रिपोर्ट कंपनी के बोर्ड को सौंपने के साथ ही सार्वजनिक भी की जाये। वेणुगोपाल ने यह आग्रह भी किया कि जांच पूरी होने और रिपोर्ट सौंपे जाने तक फेसबुक की भारतीय शाखा के संचालन की जिम्मेदारी नयी टीम को सौपीं जाये। गौरतलब है कि अमेरिकी अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक पर सांप्रदायिक पोस्ट व ‘नफरत फैलाने वाले भाषण’ डालने के बावजूद भाजपा के कुछ नेताआें पर कंपनी ने अपने व्यावसायिक हितों के कारण नरमी बरती।
अंखी दास के खिलाफ केस दर्ज
रायपुर (एजेंसी) : फेसबुक की नीति निदेशक अंखी दास के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय समाचार चैनल के पत्रकार आवेश तिवारी की शिकायत पर दर्ज केस में अंखी दास के अलावा छत्तीसगढ़ के मुंगेली में रहने वाले राम साहू और इंदौर निवासी विवेक सिन्हा का नाम है। इससे पहले अंखी दास ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। दास ने शिकायत में रायपुर निवासी आवेश तिवारी पर भी आरोप लगाया था।