ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 30 जनवरी
ऐलनाबाद के बाद अब कालका विधानसभा सीट भी रिक्त हो गई है। कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी की सदस्यता को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने रद्द कर दिया है। स्पीकर के फैसले के बाद विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब यह नोटिफिकेशन चुनाव आयोग को भेजा जायेगा। ऐलनाबाद सीट अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई है। वहीं, कालका से विधायक प्रदीप चौधरी की सदस्यता उन्हें नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) कोर्ट द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने के एक मामले में तीन साल की सजा के चलते गई है। दैनिक ट्रिब्यून ने शनिवार को ही यह खुलासा कर दिया था कि प्रदीप चौधरी की सदस्यता अब
नहीं बचेगी।
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को विधानसभा में प्रेस कांफ्रेंस कर इस पर मुहर लगा दी। उन्होंने लिली थॉमस बनाम भारत सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जुलाई-2013 में सुनाए गए फैसले के आधार पर यह कदम उठाया है।
एक सवाल के जवाब में स्पीकर ने कहा कि यह कदम उठाने से पहले नालागढ़ अदालत के फैसले को भी स्टडी किया गया और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी कानूनी अध्ययन किया गया। कानूनी राय के बाद सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है। स्पीकर ने कहा कि विधानसभा सचिवालय ने कालका विधानसभा क्षेत्र के रिक्त सीट होने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब इसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा ताकि यहां उपचुनाव करवाया जा सके।
90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए वर्ष 2019 में हुए चुनाव में भाजपा 40 तो कांग्रेस 31 सीटों पर जीती थी। विधानसभा में जजपा के दस तो सात निर्दलीय व एक हलोपा और एक इनेलो विधायक जीतकर आए थे। अब विधानसभा में विधायकों की संख्या 88 रह गई है। वर्तमान में कांग्रेस के पास 30 विधायक रह गए हैं।