मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस नेता ने पोस्ट किया ‘दक्षिण बनाम उत्तर’, विवाद के बाद हटाया

नयी दिल्ली, 3 दिसंबर (एजेंसी) कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती ने तेलंगाना में पार्टी की जीत के बाद रविवार को अपनी इस टिप्पणी से विवाद पैदा कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर किया गया अपना पोस्ट हटा लिया। भाजपा...
Advertisement

नयी दिल्ली, 3 दिसंबर (एजेंसी)

कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती ने तेलंगाना में पार्टी की जीत के बाद रविवार को अपनी इस टिप्पणी से विवाद पैदा कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर किया गया अपना पोस्ट हटा लिया। भाजपा नेताओं ने चक्रवर्ती की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। चक्रवर्ती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘दक्षिण-उत्तर सीमा रेखा गहरी और स्पष्ट होती जा रही है!’ कांग्रेस के समर्थक माने जाने वाले तहसीन पूनावाला ने चक्रवर्ती के पोस्ट को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि जैसे लोगों ने ‘सनातन धर्म के बारे में अपशब्द’ को स्वीकार नहीं किया, उसी तरह ‘उत्तर-दक्षिण विभाजन’ को भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। चक्रवर्ती के पोस्ट को लेकर भाजपा महासचिव बीएल संतोष ने पलटवार करते हुए कहा, ‘पहले से (विभाजन) ही है सर...! वे हमेशा दो कार्ड तैयार रखते हैं। अब उन्होंने दूसरा कार्ड निकाला है... ‘भारत जोड़ो’ और ‘मोहब्बत की दुकान’ से।’

Advertisement

Advertisement
Show comments