पणजी, 19 मार्च (एजेंसी)
कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए गठबंधन सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) को जिम्मेदार ठहराने वाले बयान के चलते शनिवार को पार्टी के नेता विजय भिके को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया है कि भिके की टिप्पणी दुर्भावनापूर्ण थी और उनकी मंशा गठबंधन को खतरे में डालने की थी। कांग्रेस के उत्तरी गोवा जिला अध्यक्ष विजय भिके ने कहा था कि चुनावों के लिए जीएफपी के साथ गठजोड़ करना गलत फैसला था, क्योंकि इससे कांग्रेस को किसी भी तरह का फायदा नहीं हुआ, लेकिन दूसरी पार्टी ने इसका फायदा उठाया। इसके बाद जीएफपी के संतोष कुमार सावंत (मयेम से उम्मीदवार) और दीपक कलंगुटकर (मंद्रेम से उम्मीदवार) ने भिके पर निशाना साधा। कलंगुटकर ने कहा, ‘हम भिके के बयान की निंदा करते हैं। मुझे संदेह है कि भिके अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सलाह लेने के बाद ऐसा बयान दे रहे हैं या कोई और उन्हें निर्देशित कर रहा है।’