Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा नेता राजा सिंह की धमकी पर कॉमेडियन डेनियल का शो रद्द

हैदराबाद, 30 जून (एजेंसी) हैदराबाद में शनिवार को आयोजित ‘स्टेंड-अप कॉमेडियन' डेनियल फर्नांडिस का शो भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह की कथित धमकी के बाद रद्द कर दिया गया था। जैन समुदाय के खिलाफ कॉमेडियन की कथित टिप्पणी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हैदराबाद, 30 जून (एजेंसी)

हैदराबाद में शनिवार को आयोजित ‘स्टेंड-अप कॉमेडियन' डेनियल फर्नांडिस का शो भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह की कथित धमकी के बाद रद्द कर दिया गया था। जैन समुदाय के खिलाफ कॉमेडियन की कथित टिप्पणी के बाद भाजपा विधायक ने कथित रूप से धमकी दी थी।

Advertisement

सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए फर्नांडिस ने कहा कि हैदराबाद में शो को उनके ‘पिछले शो के कारण हुई अशांति' के कारण पुनर्निर्धारित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि लोगों को ठेस

पहुंचाने वाले वीडियो को हटा दिया गया और माफीनामा पोस्ट किया गया है।

उन्होंने कहा, “हमें अब भी हिंसा और तोड़फोड़ की धमकी देने वाले कॉल, संदेश और ईमेल मिल रहे हैं। कोई भी मेरे दर्शकों, मेरे दल और मेरी सुरक्षा की गारंटी देने के लिए तैयार नहीं है। मैं पूर्व में कही गई अपनी किसी बात के कारण किसी को जोखिम में नहीं डालना चाहता। किसी कलाकार के काम से असहमत होना ठीक है। लेकिन यह कहना कि मैं किसी कलाकार के खिलाफ हिंसा करूंगा क्योंकि मुझे उसका काम पसंद नहीं है, इसका जवाब नहीं है।'

राजा सिंह ने एक वीडियो में आरोप लगाया कि डेनियल फर्नांडिस ने जैन समुदाय पर कॉमेडी की आड़ में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने डेनियल फर्नांडिस से कार्यक्रम रद्द करने को कहा अन्यथा उन्हें कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते उन्हें भविष्य में हैदराबाद या  तेलंगाना आने से पहले 50 बार सोचना पड़ेगा।

भाजपा नेता ने पुलिस  आयुक्त से कार्यक्रम रद्द कराने की मांग की। यहां गोशामहल से विधायक राजा सिंह ने कहा, ‘इतिहास याद रखेगा कि हम उन लोगों के साथ क्या करेंगे जो जैन समुदाय या हिंदू धर्म का मजाक उड़ाते हैं।'

Advertisement
×