नयी दिल्ली, 17 सितंबर (एजेंसी)
सुप्रीमकोर्ट के कॉलेजियम ने देश के विभिन्न हाईकोर्टों के मुख्य न्यायाधीशों के पद पर नियुक्ति के लिए केंद्र को 8 नामों की सिफारिश की है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाले 3 सदस्यीय कॉलेजियम ने 4 मुख्य न्यायाधीशों को विभिन्न हाईकोर्टों में स्थानांतरित करने की सिफारिश करने का भी निर्णय लिया है। चीफ जस्टिस के अलावा, हाईकोर्टों में नियुक्ति से संबंधित 3 सदस्यीय कॉलेजियम में जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एएम खानविलकर शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के 27 अन्य न्यायाधीशों को अन्य हाईकोर्टों में स्थानांतरित करने की सिफारिश करने का भी फैसला किया है। एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, ‘हाईकोर्टों में बड़े फेरबदल और मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति पर फैसला सघन बैठकों के बाद हुआ है।” साथ ही कहा कि इस संबंध में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बैठकें हुईं। सूत्र ने कहा कि जजों के नाम और ब्योरे के संबंध में कॉलेजियम के फैसले अभी तक शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए हैं।