नयी दिल्ली (एजेंसी) : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके बाद शहर के कई स्थानों पर जलभराव और यातायात की समस्या पैदा हो गयी और यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण असमय बारिश हुई। शहर में पिछले 24 घंटों में 3 मिलीमीटर बारिश हुई।