मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चीनी वायरस केंद्र ने राज्यों से कहा- श्वसन संबंधी रोगों की निगरानी बढ़ायें

नयी दिल्ली, 7 जनवरी (एजेंसी) देश में ‘चीनी वायरस’ (एचएमपीवी) संक्रमण के पांच मामले सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों को इन्फ्लूएंजा व श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने...
-प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 जनवरी (एजेंसी)

देश में ‘चीनी वायरस’ (एचएमपीवी) संक्रमण के पांच मामले सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों को इन्फ्लूएंजा व श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक डिजिटल बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का जायजा लिया ।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि बैठक में स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव डॉ. राजीव बहल, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और आईडीएसपी की राज्य निगरानी इकाइयों के विशेषज्ञ शामिल हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने राज्यों को निगरानी मजबूत करने की सलाह दी।

Advertisement
Show comments