पुतिन की भारत यात्रा पर चीन सकारात्मक
चीन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया भारत यात्रा पर सोमवार को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उसने तीनों देशों को ‘ग्लोबल साउथ’ का अहम हिस्सा करार देते हुए कहा कि मजबूत त्रिपक्षीय संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं स्थिरता के साथ-साथ उनके अपने राष्ट्रीय हितों के लिए भी फायदेमंद हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने बीजिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘चीन, रूस और भारत न सिर्फ उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं, बल्कि ‘ग्लोबल साउथ’ का अहम हिस्सा भी हैं।’
भारत यात्रा से पहले पुतिन की ओर से नयी दिल्ली और बीजिंग के बारे में की गई टिप्पणियों से जुड़े सवाल पर गुओ ने कहा कि चीन द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रूस और भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। रूसी राष्ट्रपति ने अपनी भारत यात्रा से पहले एक साक्षात्कार में कहा था, ‘भारत और चीन हमारे सबसे करीबी मित्र हैं। हम इस रिश्ते को बहुत महत्व देते हैं।’
भारत-चीन संबंधों पर गुओ ने कहा कि बीजिंग दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ नयी दिल्ली के साथ अनवरत और मजबूत संबंध कायम करना चाहता है।
