ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस
नयी दिल्ली, 28 जुलाई
सुप्रीमकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) मुद्दे को राजनीतिक स्तर पर सुलझाने की कोशिश करें। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस मुद्दे पर वार्ता सर्वोच्च राजनीतिक स्तर पर होनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि दोनों राज्य स्पष्ट रूप से यह बताएं कि क्या वे एसवाईएल (SYL) इस मामले को बातचीत के जरिए हल कर सकते हैं या नहीं। आगे की सुनवाई अगस्त के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है।