मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छत्तीसगढ़ : सीबीआई करेगी महादेव सट्टेबाजी एप मामलों की जांच

रायपुर, 26 अगस्त (एजेंसी) छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार ने महादेव सट्टेबाजी एप ‘घोटाले’ के संबंध में दर्ज मामलों को सीबीआई को सौंप दिया है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले...
Advertisement

रायपुर, 26 अगस्त (एजेंसी)

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार ने महादेव सट्टेबाजी एप ‘घोटाले’ के संबंध में दर्ज मामलों को सीबीआई को सौंप दिया है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह 22 अगस्त को इस संबंध में सहमति देते हुए एक अधिसूचना जारी की थी। शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘कथित महादेव घोटाले से संबंधित 70 मामले राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में और एक मामला आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) में दर्ज किया गया था। हमने इन सभी मामलों को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है और इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है।’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ऐसा कहा जाता है कि (कथित घोटाले के) कुछ ‘किंगपिन’ (सरगना) विदेश में रहते हैं। अब सीबीआई इस मामले की गंभीरता से जांच करेगी।’ उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।’

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ईडी पिछले एक साल से भी अधिक समय से महादेव एप से जुड़े धनशोधन मामलों की जांच कर रहा है, जो राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान सामने आए थे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल, ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, शुभम सोनी और अनिल कुमार अग्रवाल तथा 14 अन्य को ईओडब्ल्यू की प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है। बघेल ने प्राथमिकी को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था।

Advertisement
Show comments