सोनिया, राहुल के खिलाफ आरोपपत्र षड्यंत्र, हम डरने वाले नहीं : खड़गे
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में आरोपपत्र दाखिल किए जाने को शनिवार को षड्यंत्र करार दिया और कहा कि पार्टी इससे डरने वाली नहीं है। उन्होंने पार्टी के महासचिवों, प्रभारियों और अग्रिम संगठनों के प्रमुखों की बैठक में यह उम्मीद भी जताई कि वक्फ संशोधन अधिनियम मामले में उच्चतम न्यायालय में सरकार के खिलाफ विपक्ष की जीत होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ‘उपयोग के कारण वक्फ’ के साथ सरकार ने छेड़छाड़ की है ताकि वक्फ संपत्तियों को विवादों में घसीटा जा सके। खड़गे ने पार्टी नेताओं का आह्वान किया कि अहमदाबाद अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के संदेश को जिला, मंडल, ब्लॉक और बूथ तक पहुंचाना है। कांग्रेस ने यह बैठक सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने की पृष्ठभूमि में आगे की रणनीति तय करने के लिए बुलाई थी। इस बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के कई महासचिव, प्रदेश प्रभारी और कई अन्य नेता मौजूद थे।
खड़गे ने कांग्रेस नेताओं से कहा, ‘आपने गौर किया होगा कि कैसे बड़े षड्यंत्र के तहत नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आरोपपत्र में डाल दिया गया है। पर किसी का भी नाम डाल दें हम डरने वाले नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इसके कुछ दिन पहले ही ‘नेशनल हेराल्ड’ की दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया। खरगे ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह सब बदले की भावना से किया जा रहा है।