नयी दिल्ली, 6 जून (एजेंसी)
सरकार की महत्वाकांक्षी पुनर्विकास योजना के तहत सेंट्रल विस्टा इलाके में 1753 पेड़ों को एक जगह से उखाड़कर दूसरी जगह प्रतिरोपित किया जाएगा और 2,000 नये पौधे लगाए जाएंगे। इससे इलाके में हरित दायरे में बढ़ोतरी होगी। सूत्रों ने रविवार को बताया कि पर्यावरण और वन मंत्रालय से मंजूरी और वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद प्रस्तावित योजना के तहत सेंट्रल विस्टा इलाके से 3230 पेड़ उखाड़े जाएंगे, उन्हें बदरपुर में एनटीपीसी इको पार्क में लगाया जाएगा।