नयी दिल्ली/कोलकाता, 21 फरवरी (एजेंसी)
सीबीआई की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित घर पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि टीम ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी और साली को पश्चिम बंगाल स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) से कोयला चोरी के मामले में जांच अधिकारी, सीबीआई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार की ओर से जारी नोटिस थमाया। उन्हें सोमवार को जांच में शामिल होने को कहा गया है। इस मामले में अनूप मांझी को कथित मास्टरमाइंड बताया जाता है।
रविवार को जारी नोटिस में रुजिरा से कहा गया कि वह हरीश मुखर्जी रोड स्थित अपने पते पर इसी दिन ‘मामले से संबंधित कुछ सवालों के जवाब के लिए’ उपस्थित रहें। सीबीआई ने अभिषेक की साली मेनका गंभीर को भी दक्षिण कोलकाता स्थित उनके घर नोटिस थमाया और कहा कि वह सोमवार को जांच में शामिल हों। सीबीआई ने अभिषेक के करीबी माने जाने वाले बिनय मिश्रा को भी एक अलग मामले में नोटिस थमाया है जो मवेशी तस्करी से जुड़ा है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने गत नवंबर में चोरी रैकेट के सरगना मांझी उर्फ लाला और 5 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोप है कि मांझी उर्फ लाला ईसीएल की पट्टे पर दी गई खदानों से कोयले के अवैध खनन और चोरी में लिप्त है।