मुंबई, 31 अगस्त (एजेंसी)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सोमवार को लगातार चौथे दिन सीबीआई की पूछताछ में शामिल होने के लिए डीआरडीओ के अतिथिगृह पहुंचीं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 28 वर्षीय रिया सुबह करीब 11 बजे अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ सांताक्रूज के कलीना स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह पहुंचीं। उनकी कार के साथ ही उनकी सुरक्षा में लगा मुंबई पुलिस का वाहन भी पहुंचा। इसी अतिथि गृह में सीबीआई का जांच दल रुका हुआ है। अधिकारी ने बताया कि राजपूत के खानसामा नीरज सिंह भी सुबह यहां पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार सीबीआई टीम का एक सदस्य सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर पर पहुंचा है। हालांकि सीबीआई का ये अधिकारी वहां क्यों गया, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं गेस्ट हाउस में रिया के अलावा नीरज और श्रुति मोदी से भी पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि रविवार को सीबीआई के दल ने रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी, शनिवार को 7 घंटे और शुक्रवार को करीब 10 घंटे पूछताछ की थी। शौविक से सीबीआई बृहस्पतिवार से पूछताछ कर रही है। इस मामले में इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी रिया से पूछताछ की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी धन शोधन के मामले में अभिनेत्री से पूछताछ कर चुका है।