
कोलकाता में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी की बेटी के साथ उनके घर में। -एजेंसी
कोलकाता, 23 फरवरी (एजेंसी)
सीबीआई की एक टीम ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी रुजिरा से कथित कोयला चोरी मामले में पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई की टीम के वहां पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचीं। ममता यहां केवल 10 मिनट ही रुकी थीं।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई दोपहर लगभग 12 बजे अभिषेक के आवास पहुंची और करीब एक घंटे उन्होंने पूछताछ की। उन्होंने बताया कि भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी के बीच दल दोपहर करीब सवा एक बजे वहां से रवाना हुआ।
सूत्रों ने बताया कि अवैध कोयला उत्खनन मामले में सीबीआई ने रुजिरा के बैंक लेनदेन का विवरण मांगा है। सीबीआई ने रुजिरा की बहन मेनका गंभीर से भी पूछताछ की थी। सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता के रिश्तेदारों से एजेंसी पूछताछ कर रही है। राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें