नकदी मामला : जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट काे दी चुनौती
नयी दिल्ली, 18 जुलाई (एजेंसी)इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा ने आंतरिक जांच समिति की उस रिपोर्ट को अमान्य ठहराने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिसमें उन्हें नकदी बरामदगी मामले में कदाचार का दोषी पाया...
Advertisement
नयी दिल्ली, 18 जुलाई (एजेंसी)इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा ने आंतरिक जांच समिति की उस रिपोर्ट को अमान्य ठहराने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिसमें उन्हें नकदी बरामदगी मामले में कदाचार का दोषी पाया गया है। वर्मा ने तत्कालीन सीजेआई संजीव खन्ना द्वारा उनके खिलाफ महाभियोग चलाने का आग्रह करने वाली सिफारिश रद्द करने की मांग की है।
इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एकमत हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने विभिन्न राजनीतिक दलों के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात की है। मैं एकमात्र सांसद वाले कुछ दलों से भी संपर्क करूंगा, ताकि यह भारतीय संसद की एक संयुक्त राय के रूप में सामने आए।’ वहीं, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जस्टिस वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाना पूरी तरह से सांसदों का विषय है और सरकार इसमें कहीं भी शामिल नहीं है। गौर हो कि जस्टिस वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित आवास के स्टोररूम में आग लगने के नोटों से भरे चार-पांच अधजले बोरे मिले थे।
Advertisement
Advertisement