मुजफ्फरनगर, 17 जनवरी (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीन प्रत्याशियों और उनके कई समर्थकों के खिलाफ निर्वाचन आयोग द्वारा तय आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 नियमों का कथित उल्लंघन करने पर अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बुढाना सीट से दोबारा निर्वाचित होने के लिए चुनाव मैदान में उतरे भाजपा विधायक उमेश मलिक और उनके 60 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक अलग मामले में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर और उनके 30 समर्थकों के खिलाफ जिले के मिरांपुर में रविवार को एकत्र होने पर मामला दर्ज किया गया। चरथावल सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सलमान सईद और उनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है।