लखनऊ, 13 मार्च (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके 20 से अधिक समर्थकों के खिलाफ पत्रकारों को पीटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शुक्रवार आधी रात के बाद दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि 11 मार्च की शाम एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लॉबी में कुछ पत्रकारों ने अखिलेश से व्यक्तिगत सवाल पूछे, जिससे वह छटपटा गये और उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों व साथियों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसाया। शिकायत में कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को बुरी तरह पीटा। कई पत्रकारों को गंभीर चोटें आई और उनका इलाज चल रहा है।
गौर हो कि रामपुर में शुक्रवार को अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुरादाबाद में षड्यंत्र किया गया और पहले लिफ्ट बंद कर दी गयी, ताकि हम लोग निकल न सकें।
सपा ने भी दी शिकायत
सपा की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने 2 पत्रकारों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इस बीच सपा अध्यक्ष यादव ने भाजपा सरकार पर आक्रोश जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मेरे खिलाफ जो प्राथमिकी लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहां प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह प्राथमिकी हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है।’