नयी दिल्ली, 29 सितंबर (एजेंसी)
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दूसरे सीरो सर्वे के अनुमान के अनुसार देश में अगस्त तक 10 साल और इससे ऊपर के हर 15 व्यक्तियों में से एक कोरोना की चपेट में आया। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29,082 लोगों (10 वर्ष और इससे अधिक) पर सर्वे किया गया। इसमें 6.6 फीसदी में कोरोना की चपेट में आ चुके होने के लक्षण दिखाई दिए और 7.1 फीसदी वयस्क आबादी (18 साल और इससे अधिक) में भी इसकी चपेट में आने के पूर्व के लक्षण दिखाई दिये। उन्होंने बताया कि दूसरा सीरो सर्वे काफी आबादी के अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित होने की आशंका दर्शाता है। उन्होंने इस सर्वे के हवाले से बताया कि शहरी मलिन बस्तियों (15.6 फीसदी), गैर-मलिन बस्तियों (8.2 फीसदी) में ग्रामीण क्षेत्रों (4.4 फीसदी) की तुलना में कोरोना का प्रसार अधिक है। दूसरा सीरो सर्वे 21 राज्यों के 70 जिलों के उन्हीं 700 गांवों और वार्ड में किया गया, जहां पहला सर्वे किया गया था।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना के 4453 मामले हैं और मौतें 70 हैं, जो दुनिया में सबसे कम हैं। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने लोगों से कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि लापरवाही बरतने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमें मास्क पहनकर पूजा, छठ, दिवाली और ईद मनाने की आवश्यकता है, इसे ध्यान में रखना बहुत महत्वपूर्ण है।