मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Burning Bus यूपी के बलरामपुर बस हादसा: आग में तीन नेपाली यात्रियों की मौत, 24 गंभीर

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन नेपाली यात्रियों की मौत हो गई और 24 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा उस समय हुआ जब सोनौली से दिल्ली जा रही नेपालियों से...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन नेपाली यात्रियों की मौत हो गई और 24 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा उस समय हुआ जब सोनौली से दिल्ली जा रही नेपालियों से भरी बस फुलवरिया बाईपास पर एक कंटेनर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली ट्रांसफार्मर से जा टकराई। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग भड़क उठी, जिससे स्थिति और भी भयावह बन गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना रात करीब दो बजे हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्री बाहर निकल भी नहीं पाए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे 24 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें छह की हालत नाजुक बताते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।

Advertisement

जिलाधिकारी विपिन जैन ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। कुछ यात्री जो मामूली रूप से घायल थे, उन्हें दिल्ली और नेपाल भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने करा दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है तथा हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Balrampur Bus AccidentFire TragedyNepali Passengersआग दुर्घटनानेपाल यात्रीबलरामपुर बस हादसा
Show comments