ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Budget 2025 स्टार्टअप्स 10,000 करोड़ से खुलेंगे नए अवसरों के द्वार

विजय सी. रॉय/ट्रिन्यू नयी दिल्ली, 1 फरवरी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के नए ‘फंड ऑफ फंड्स’ (एफओएफ) की घोषणा की है। यह फंड स्टार्टअप्स...
Mumbai: Customers are seen at the smartphones section of a showroom, in Mumbai, Saturday, Feb. 1, 2025. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI02_01_2025_000313A)
Advertisement

विजय सी. रॉय/ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 1 फरवरी

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के नए ‘फंड ऑफ फंड्स’ (एफओएफ) की घोषणा की है। यह फंड स्टार्टअप्स के लिए वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) को समर्थन देगा, जिससे नए निवेशों को प्रोत्साहन मिलेगा।

पहले घोषित 10,000 करोड़ रुपये के ‘फंड ऑफ फंड्स’ ने 91,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आकर्षित किया था। वित्त मंत्री ने कहा कि अब नए और विस्तारित दायरे के साथ एक और 10,000 करोड़ रुपये का ‘फंड ऑफ फंड्स’ स्थापित किया जाएगा।

सरकार ने पहली बार उद्यम शुरू करने वाली 5 लाख महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) उद्यमियों के लिए एक नई योजना की भी घोषणा की है। इस योजना के तहत, अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना ‘स्टैंड-अप इंडिया’ की सफलता को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इसके अलावा, ऑनलाइन क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा, जिससे उद्यमिता और प्रबंधन कौशल को बढ़ावा मिलेगा।

कर लाभ की अवधि बढ़ी

स्टार्टअप्स के लिए धारा 80-आईएसी के तहत मिलने वाले कर लाभ को अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब वे स्टार्टअप्स, जो 1 अप्रैल 2030 से पहले पंजीकृत होंगे, इस कर छूट का लाभ उठा सकेंगे। यह प्रावधान 2017 में लागू हुआ था, जिसके तहत पात्र स्टार्टअप्स को तीन लगातार वर्षों तक 100% कर छूट मिलती है।

क्रेडिट गारंटी कवर बढ़ा

स्टार्टअप्स को आसान ऋण सुविधा देने के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इससे नए स्टार्टअप्स को फंडिंग में मदद मिलेगी और वे अपने बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ा सकेंगे।

Advertisement