ओडिशा में दरिंदगी : बदमाशों ने 15 साल की लड़की को लगाई आग
लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है और उसके पिता गाड़ियों की मरम्मत का काम करते हैं। एम्स में पीड़िता के समुचित इलाज के लिए चिकित्सकों की 14 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परीडा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। लड़की के इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी।
बीजू जनता दल के प्रमुख और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि ऐसे मामले शासन की विफलता की ओर इशारा करते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ ऐसी अकल्पनीय घटनाएं अब लगभग रोजाना सामने आ रही हैं। ऐसी घटनाएं दर्शाती हैं कि मौजूदा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और उन्हें सजा की कोई चिंता नहीं है।’ ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं, अपराधियों को कोई डर नहीं है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में भुवनेश्वर सहित कुछ स्थानों पर प्रदर्शन किया।