जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 20 अप्रैल (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में 11 करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार रात को सिलीगुड़ी से चलकर अलीपुरद्वार जा रही एक बस से फलकटा में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 11 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति फलकटा के रहने वाले हैं और दोनों लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे।